By Admin
Posted on January 14, 2025
निफ्टी 50 हो या बैंक निफ्टी, नए साल में भारतीय शेयर बाजार का एक-एक सेक्टर गिर रहा है। लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि अपना पैसा किन स्टॉक्स पर लगाएं।
आपने सालासर टेक्नो का नाम तो सुना ही होगा। एक समय था जब यह सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला शेयर था। लेकिन स्प्लिट होने के बाद यह लगातार नीचे गिर रहा था। हालांकि, कुछ दिन पहले इसने अपनी रीट्रेसमेंट को पूरा किया और आज ही सपोर्ट से 10% का हाई लगा दिया।
टेक्निकल्स के हिसाब से देखें तो सालासर टेक्नो का अगला रेसिस्टेंस 34 के पास है। इसका मतलब यह है कि यह स्टॉक 13 रुपये से 34 रुपये तक जाता हुआ दिख सकता है।